पत्रकारीय लेखन:-
पत्रकार द्वारा अपने पाठको, दर्शकों और श्रोताओं तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए किए गए लेखन को पत्रकारीय लेखन कहते हैं।पत्रकार के प्रकार:-
पत्रकार तीन प्रकार के होते हैं-
१. पूर्णकालिक पत्रकार
२. अंशकालिक पत्रकार
३. फ्रीलांसर या स्वतंत्र पत्रकार
१. पूर्णकालिक पत्रकार:- इसे संवाददाता या रिपोर्टर भी कहते हैं। पूर्णकालिक पत्रकार किसी समाचार संगठन में काम करने वाला नियमित वेतनभोगी कर्मचारी होता है।
२. अंशकालिक पत्रकार(स्ट्रिंगर):-किसी समाचार संगठन के लिए निश्चित मानदेय पर काम करने वाला पत्रकार होता है।
३. फ्रीलांसर या स्वतंत्र पत्रकार:- फ्रीलांसर पत्रकार भुगतान के आधार पर अलग-अलग अखबारों के लिए लिखता है। इनका संबंध किसी विशेष समाचार पत्र से नहीं होता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें