१. वाक्य छोटे एवं सरल हों।
२. आम बोलचाल की भाषा एवं शब्दों का प्रयोग होना चाहिए।
३. प्रचलित लोकोक्तियां एवं मुहावरों का भी प्रयोग किया जा सकता है।
४. अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना भी जरूरी है, इसलिए जाने-माने लेखकों की रचनाएं पढ़नी चाहिए।
५. लेखन में शुद्धता के साथ-साथ विचारों की तारतम्यता होनी आवश्यक है।
६. लिखते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका उद्देश्य अपनी भावनाओं, विचारों, और तथ्यों को प्रकट करना है न कि दूसरों को प्रभावित करना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें